मुजफ्फरपुर. जिले में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक महिला डांसर के साथ भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए पिस्टल लहराता और फायरिंग करता नजर आ रहा है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
जन्मदिन पार्टी में हथियार का प्रदर्शन
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक निजी आवास पर आयोजित जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक स्टेज पर नर्तकी के साथ डांस कर रहा है. उसके हाथ में पिस्टल है और वह स्टेज पर ही फायरिंग करता है. इस तरह खुलेआम हथियार का प्रदर्शन और फायरिंग ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। सिटी एसपी कोटा कुमार किरन ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। संबंधित थाने को जांच का आदेश दिया गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.