Hashtags क्रांति का डर, Nepal में Gen Z का विद्रोह: ओली हेलीकॉप्टर से फरार, बालेन शाह अगला PM?

  • 9:24
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2025

4 सितंबर 2025 को सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया, जिसके खिलाफ युवाओं का गुस्सा भड़का। #NepoKid, #NepoChild, #NoMoreCorruption और #WakeUpChallenge जैसे हैशटैग वायरल हो गए। 8 सितंबर को संसद के पास प्रदर्शन हुए, हिंसा में 22 मौतें, 500 घायल। PM केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया और हेलीकॉप्टर से फरार हो गए। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल भी इस्तीफा दे चुके। डिप्टी PM विष्णु पोडैल पर हमला, कपड़े फाड़े गए, घर जला दिया। पूर्व PM झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार की जलकर मौत। 

संबंधित वीडियो