राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग और एक मंत्री के इस्तीफे के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने साफ किया कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन के लिए क्रॉस वोटिंग की थी. इसके बाद हिमाचल सरकार खतरे में आ गई थी. सबकी नज़र बुधवार को विधानसभा में पेश होने वाले बजट पर था. अगर बजट पास नहीं होता, तो हिमाचल में सुक्खू सरकार गिर जाती.