Haryana News: सोचिए एक पति ड्राइवरी की नौकरी करते हुए किसी दिन इतना थक जाए कि समय से पहले ही घर चला जाए...सोचे कि थोड़ा आराम करूंगा...लेकिन घर आते ही उसकी पत्नी किसी और के साथ अय्याशी कर रही हो तो भला उस पति पर क्या बितेगा. ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के Bhiwani में. जहां एक पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने की सजा एक पति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.