हरियाणा में अब चुनाव ज्यादा दूर नहीं है लेकिन आप और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस (Congress) पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.