दिल्ली के तुर्कमान गेट पर स्थित फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद का इतिहास 80 साल पुराना है, लेकिन अब यह मस्जिद अवैध अतिक्रमण को लेकर विवादों में है. 1942 में कब्रिस्तान के लिए मिली जमीन कैसे एक एकड़ के अवैध साम्राज्य में बदल गई? जानिए सूफी संत शाह फ़ैज़ इलाही की कहानी और रामलीला मैदान की जमीन पर हुए कब्जे का पूरा सच.