Ameen Sayani को अपना गुरु मानते हैं हरीश भिमानी। Harish Bhimani Interview

  • 24:56
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2024

जाने माने रेडियो प्रजेंटर अमीन सयानी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रेडियो सुनने का शौक रखने वाले लोगों के कानों में आज भी सयानी की आवाज ‘‘'नमस्कार बहनो और भाइयो, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं’’ गूंजती है. मशहूर रेडियो अनाउंसर हरीश भिमानी ने अमीन सयानी को याद करते हुए क्या कहा, यहां देखिए.