अमीर सयानी के गीतमाला शो को देशभर में कैसे मिली लोकप्रियता

  • 1:16
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2024
अपनी शानदार आवाज की बदौलत लोगों के मन में अलग जगह बनाने वाले मशहूर रेडियो प्रजेंटर अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. अमीन सयानी ने काफी लंबे वक्त तक रेडियो शो गीतमाला को होस्ट किया. उनकी वजह से इस रेडियो शो को देशभर में लोकप्रियता मिली. पदमश्री से नवाजे जाने पर अमीन सयानी का एनडीटीवी संग खास इंटरव्यू देखिए.