ज्ञानवापी मामले में वाराणसी के कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई. कोर्ट में बहस के दौरान दोनों ही पक्षों ने अपनी दलील रखी. बहस के दौरान हिंदू पक्ष ने कोर्ट से मांग की कि जो शिवलिंग ज्ञानवापी मस्जिय के अंदर से मिला है उसका 'साइंटिफिक एग्जामिनेशन' कराया जाए. याचिकाकर्ता ने कहा कि मस्जिद के अंदर से मिले शिवलिंग की ASI द्वारा पूरी जांच कराई जानी चाहिए. इसके लिए कॉर्बन डेटिंग या किसी और विधि का इस्तेमाल किया जा सकता है.