Assam Coal Mine Rescue: असम की दीमा हासाओ ज़िले में तीसरे दिन चल रहे खोज और बचाव अभियान के बीच एक शव मिला है। बाक़ी लोगों की तलाश अभी जारी है। एनडीटीवी इस खान तक पहुंचने वाला पहला चैनल है. हालांकि यहां पहुंचना आसान नहीं था। हमारे सहयोगी रत्नदीप चौधरी पहले 5 घंटे सफ़र कर उमरांगसो तक पहुंचे। इसके आगे की राह बेहद मुश्किल थी। तीन घंटे तक पहाड़ी रास्तों पर चलना था। कहीं कच्चा रास्ता मिलता था, कहीं वो गुम हो जाता था। हिचकोले खाती उनकी गाड़ी देर रात खान वाली जगह पहुंच सकी। बुधवार को उन्हें दूसरी गाड़ी का सहारा लेना पड़ा। फिलहाल वहां बचाव के लिए सेना-नौसेना के ड्रोन और अंडर वाटर उपकरण लगे हैं, कोल इंडिया और ओएनजीसी के ताकतवर पंपों को मंगाया जा रहा है। ग्राउंड ज़ीरो से रत्नदीप चौधरी और संजय चक्रवर्ती की रिपोर्ट।