ज्ञानवापी केस: जिला अदालत में आज सुना जाएगा मामला, तय होगा सुनवाई का तरीका  | Read

ज्ञानवापी परिसर विवाद मामले में आज वाराणसी के जिला जज यह तय करेंगे कि यह पूरा मामला कैसे सुना जाए. जिला जज के सामने कई  याचिकाएं हैं. एक याचिका पांच महिलाओं की है, जिनका कहना है कि उन्‍हें मस्जिद के भीतर श्रृंगार गौरी की रोज पूजा करने की इजाजत दी जाए. इस याचिका को रद्द करने की मांग मुस्लिम पक्ष ने की है. 

संबंधित वीडियो