Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद और श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद देश में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे प्रमुख मामलों में से हैं। दरअसल अब ज्ञानवापी और श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के हाइकोर्ट वकील सौरभ तिवारी ने वाराणसी के लंका थाने में अपने जान को खतरा और घर पर हो रही रेकी की रिपोर्ट दी है जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। रेखा पाठक उन चार महिलाओं में से एक है जिन्होंने ज्ञानवापी में सर्वे के लिए याचिका डाली थी। लेकिन आजकल रेखा पाठक का परिवार दहशत में है क्योंकि उनके घर के बगल में ही पाकिस्तानी जासूस तुफैल कई सालों से डेरा जमाये हुआ था। तुफैल के पकड़े जाने के बाद से से रेखा पाठक का परिवार दहशत में है।