ग्रेटर नोएडा का निक्की भाटी हत्याकांड अब एक सीधी-सादी दहेज हत्या न रहकर एक उलझी हुई पहेली बन गया है। इस केस में एक वायरल वीडियो में सुनाई दी 'बहन, तूने ये क्या कर लिया?' जैसी रहस्यमयी आवाज, मौत से पहले खुद निक्की का इसे सिलेंडर ब्लास्ट बताना, और अब जेठानी मीनाक्षी के सनसनीखेज आरोपों ने कहानी को पूरी तरह पलट दिया है। मीनाक्षी ने दावा किया है कि असली शिकार वो थीं और निक्की व उसकी बहन कंचन भी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करती थीं। अब इस मामले में हत्या, हादसा और एक आरोप की तीन अलग-अलग कहानियां सामने हैं, जिससे सच क्या है, यह सवाल और भी गहरा हो गया है।