Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की मौत का मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है. 21 अगस्त को हुई इस घटना में शुरू में मामला दहेज़ हत्या का लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ी, कई और कहानी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार विपिन पर पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं. एक लड़की ने पहले भी उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जानकारी के अनुसार लड़की ने विपिन पर छेड़खानी का केस दर्ज करवाया था. अब इस कांड में यूपी महिला आयोग का भी बयान सामने आया है... #GreaterNoidaDowryCase #NikkiBhati #VipinBhati #NikkiBhatiCase #CrimeNews #MurderMystery #TrueCrime #NikkiBhati #TopNews