Animation और Content Creation के प्रशिक्षण के लिए सरकार खोलेगी IIT के स्तर का Centre Of Excellence

  • 20:14
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2024

Animation News: तेज़ी से बदल रही टैक्नॉलजी चीज़ों को देखने की हमारी आदत को भी बदलने और तय करने में बड़ी भूमिका निभा रही है... मनोरंजन के क्षेत्र में ही लीजिए... एक दौर था जब फिल्मों में साधारण से स्पेशल इफेक्ट्स या एनिमेशन तैयार करना भी एक बड़ी मशक्कत का काम होता था... लेकिन आज एनिमेशन का दौर एक दूसरे ही आसमान पर पहुंच गया है... फिल्मों में ही स्पेशल इफेक्ट्स और एनिमेशन एक नई दुनिया हमारे सामने खड़ी कर देते हैं... कभी जिसे हमे साइंस फिक्शन मानते थे आज असलियत होकर हमारे सामने आ गया है...

संबंधित वीडियो