Ullu, Alt Balaji Banned, अश्लील कंटेंट पर बड़ा एक्शन, 26 वेबसाइट्स और 14 ऐप्स पर गिरी गाज | BREAKING

  • 1:25
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

Pornogrpahic Apps Banned: भारत सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 26 वेबसाइट्स और 14 ऐप्स को बैन कर दिया है। इनमें उल्लू, आल्ट (ALTT), बिग शॉट्स, देशीफ्लिक्स, बूमेक्स, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, और बुल ऐप जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने इन प्लेटफॉर्म्स पर पोर्नोग्राफिक सामग्री और आपत्तिजनक विज्ञापनों के लिए कार्रवाई की है, जो IT एक्ट, 2000 की धारा 67, 67A, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294, और महिलाओं के अश्लील चित्रण निषेध अधिनियम 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करते हैं 

संबंधित वीडियो