दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बाइक टैक्सी चलाने के लिए पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेज दिया है. लेकिन इस पॉलिसी की सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली सरकार दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को ही बाइक टैक्सी के तौर पर चलने की इजाजत देगी.