Ola Uber News: शहरी आबादी में आज घर-घर में App based टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल होता है..आसान शब्दों में कहा जाए तो ओला-उबर जैसे App अब हर मोबाइल फोन के लिए जरूरी हो गए हैं...लेकिन कस्टमर और ड्राइवर दोनों की शिकायत होती है कि ये कंपनियां मनमानी करती हैं....देश में जल्द ही एक और ऑनलाइन टैक्सी सर्विस शुरू होने वाली है...जिसमें सबसे बड़ी बात ये होगी कि ...कस्टमर की जेब से निकलने वाला पैसा काफी हद तक सीधे टैक्सी वालों के पास जाएगा...यानी सबकुछ ठीकठाक रहा तो ड्राइवर भी खुश और ग्राहक भी...ये रिपोर्ट देखिए.