बीजेपी से झुंझुनू सीट वापस लेने की कोशिश में कांग्रेस, बृजेंद्र ओला और उनकी पत्नी के नाम की चर्चा

  • 2:03
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2024
झुंझुनू लोक सभा सीट पर फ़िलहाल दो बार से बीजेपी का कब्ज़ा है. नरेंद्र कुमार सांसद हैं. इससे पहले कांग्रेस के स्वर्गीय सीस राम ओला यहां से 1999, 2004 और 2009 में जीते थे. इस बार माना जा रहा है कि कांग्रेस उनके बेटे बृजेंद्र ओला को टिकट दे सकती है. हालांकि बृजेंद्र ओला फ़िलहाल विधायक है. 

संबंधित वीडियो