पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए सरकार ने बांस की बोतल उतारी है. इस बोतल का निर्माण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय मंत्रालय ( के अधीन कार्यरत खादी ग्रामोद्योग आयोग ने किया है. यह बोतल प्लास्टिक बोतल की जगह इस्तेमाल होगी. इसकी कीमत 300 रुपए से शुरु होगी और 2 अक्टूबर से खादी उद्योग में मिलना शुरू होगी. इसके अलावा वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब यात्री दिल्ली से कटरा सिर्फ 8 घंटों में ही पहुंच जाएंगे. दिल्ली से कटरा जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. वहीं पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के लाखों ग्राहकों को इस वक्त जिस पाबंदी का सामना करना पड़ा रहा है उसके लिए बैंक का मैनेजमेंट ज़िम्मेदार है. आर बी आई की प्राथमिक जांच में बैंक के एम डी जॉय थॉमस ने खुद आर बी आई को लिखे पत्र में कबूला है कि HDIL को दिए कर्ज की जानकारी जानबूझ कर छुपाई गई.