India-US Trade Deal: Industry की सबसे बड़ी मांग क्या है? PHDCCI के CEO से जानें | NDTV India

  • 5:46
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2025

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित 'मिनी ट्रेड डील' को लेकर पांचवें दौर की बातचीत अमेरिका में शुरू हो रही है। ऐसे में जब दोनों देश कुछ अहम मुद्दों, खासकर कृषि और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हैं, इस डील का भविष्य क्या होगा? एक तरफ अमेरिका भारतीय कृषि बाजार में पहुंच चाहता है, तो वहीं भारत अपने किसानों के हितों को लेकर संवेदनशील है। इस बीच, भारत की इंडस्ट्री इस डील से क्या उम्मीदें रखती है और सरकार के सामने क्या मांगें रखी गई हैं? इन्हीं अहम सवालों पर हमने बात की PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के CEO और सेक्रेटरी जनरल रणजीत मेहता से। 

संबंधित वीडियो