नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य और मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. अरविन्द विरमानी ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि भारत 2026 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. डॉ. अरविन्द विरमानी ने कहा, "पहले मेरा अनुमान था कि भारत अगले तीन से पांच साल के अंदर दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के जो हालात रहे हैं और जो जियो-पोलिटिकल अनिश्चित रही है उसका भारत पर कम असर पड़ा है, जबकि दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर ज्यादा असर पड़ रहा है...इसलिए मुझे लगता है कि हम अगले 3 साल के अंदर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं ... यानी 2026 तक!".