गुड मॉर्निंग इंडिया : शरद पवार के समर्थन में लगे पोस्टर, इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे NCP के नेता

एनसीपी की बैठक से पहले शरद पवार के समर्थन में होर्डिंग्स लगाए गए हैं और इस्तीफा वापस लेने की मांग की गई है. होर्डिंग्स पार्टी नेता जितेंद्र अव्हाड ने लगाया है, जो पार्टी के सचिव थे. उन्होंने भी शरद पवार के इस्तीफे के बाद इस्तीफ दे दिया था. 

संबंधित वीडियो