महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे की पूरी टाइमलाइन सामने आ गई है. सुबह 8:10 पर मुंबई से उड़ान भरने वाले विमान के साथ लैंडिंग के वक्त क्या हुआ? इस वीडियो में जानिए फ्लाइट रडार के आंकड़े, पायलट की आखिरी 'मे डे' कॉल और वीएसआर एविएशन के कैप्टन की वो आशंका जिसने सबको चौंका दिया है. क्या 16 साल पुराने विमान की तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह?