क़तर की एक अदालत ने भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को सज़ा-ए-मौत की सज़ा सुनाई है. भारत के सभी आठ पूर्व नौसैनिक एक साल से क़तर की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. जिन 8 लोगों को सज़ा सुनाई गई है, उनके नाम हैं कैप्टन नवतेज सिंह गिल, सौरभ वशिष्ठ, बीरेंद्र कुमार, कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी, सुग्नाकर पकाला, संजीव गुप्ता, अमित नागपाल और सेलर रागेश. भारत इन्हें फांसी की सज़ा सुनाए जाने को लेकर चिंतित है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे इस फ़ैसले से हैरान हैं. हम सभी आठ लोगों के परिजनों के संपर्क में हैं और क़ानूनी विकल्प तलाश रहे हैं.