सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 11 हजार रुपये नीचे आ गए हैं. दूसरे शब्दों में अगर हम कहें तो अपने शिखर से सोने के दाम 20 फीसदी तक गिर चुके हैं. सोने की कीमतों में ये गिरावट, पिछले कुछ दिनों में नजर आई है. इस सिलसिले में NDTV से बात करते हुए पीपी ज्वेलर्स के चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा कि, “कोरोना काल से पहले जो बाजार की रफ्तार थी, वो अब नहीं है. लेकिन फिर भी इस बीच खरीदारी बढ़ी है. क्योंकि कीमतों में ये जो 58 हजार से 45 हजार आया है, ये दो तीन दिन पहले आया है. जिस वजह से लोगों में इसकी जानकारी नहीं है. मैं समझता हूं कि आने वाले टाइम में सोनी की खरीदारी पहले की तुलना में और बढ़ेगी.”