मुंबई में लगातार पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश फिलहाल थम गई है. मुंबई के वर्ली सी फेस में कुछ समय पहले हाईटाइड भी आई थी. साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें यहां पर उठी हैं. जब हाईटाइड होती है और साथ में बारिश होती है तो हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि बारिश फिलहाल थम गई है. वहीं, मुंबई से सटे मलाड में लगातार हो रही बारिश से दीवार गिर गई थी, जिससे 18 लोगों की जान चली गई. मलबे में एक 10 साल की बच्ची के भी फंसने की खबर है, जिसे बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. बचावकर्मी बच्ची से लगातार बातें कर उसे हौंसला देने की कोशिश भी कर रहे हैं.