फ़िल्म 'जीनियस' की कहानी एक युवा लड़के वासू की है जो IIT का छात्र है. दिमाग उसका इतना तेज है कि वो जीनियस कहलाता है. वासू एक लड़की से बेहद प्यार करता है. हैकिंग वगैरह में RAW की मदद करता है और फिर RAW ज्वाइन करता है और एक मिशन के दौरान इतना घायल होता है कि वो RAW के लायक नहीं रहता और उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. मगर देश की सेवा करने के लिए अकेले ही मिशन पर रहता है और उसका मिशन है ISI के एक आतंकी को पकड़ना जो भारतीय है और उसका नाम है एमआरएस. वासू की भूमिका निभा रहे हैं उत्कर्ष शर्मा जो निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं और उत्कर्ष की ये पहली फ़िल्म है. एक आर एस की भूमिका में हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी.