फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने NDTV के साथ इंटरव्यू में कोरोना के एक साल के लंबे वक्त में अपनी जिंदगी में आए बदलावों पर तफ्सील से बात की है. नवाजुद्दीन का कहना है दुनिया में किताब लेकर पढ़ने का कल्चर (Reading Culture) अब खत्म होता जा रहा है. कोरोना (Coronavirus) के दौर में यह आदत बढ़ी है. नवाजुद्दीन ने माना है कि वह खुद अब पढ़ने के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं. नवाजुद्दीन पिछले एक साल में ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म में छाये रहे हैं. उनकी वेब सीरीज सीरियस मेन (Serious Men) काफी चर्चित रही है.