Dharavi की समर्था, एक ‘Genius’ बच्ची है, जो पूछती है कि मैं अच्छे स्कूल में क्यों नहीं पढ़ सकती?

Mumbai की झुग्गी बस्ती धारावी की 3 वर्षीय समर्था ‘GENIUS’ कहलाती है। राजनीति से लेकर भूगोल और विज्ञान तक, वह सब जानती है और कई पुरस्कार जीत चुकी है। लेकिन धारावी के ‘लेबल’ की वजह से समर्था को अच्छे स्कूल में दाखिला नहीं मिल पाता। उसकी मां धारावी में पुनर्विकास चाहती है ताकि यह एक सम्मानजनक पता बन जाए। समर्था से मिलिए, वह कहती है - अपना टाइम आ गया