Costao पर Nawazuddin Siddiquie ने क्यों कहा 'जरा भी एक्टिंग करता तो पकड़ा जाता...' | Spotlight

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई मूवी कोस्टाओ हाल ही में रिलीज हुई। यह फिल्म गोवा के कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडिस की सच्ची कहानी पर आधारित है। ZEE5 पर रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सेजल शाह ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रिया बापट, हुसैन दलाल और माहिका शर्मा हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में दैनिक भास्कर से फिल्म के बारे में बात की।