सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर शिकायत कर रही हैं गार्गी कॉलेज की छात्राएं

  • 2:39
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2020
दिल्ली के गार्गी कॉलेज के सालाना महोत्सव के दौरान कॉलेज की लड़कियों से हुई छेड़खानी का मसला अब सोशल मीडिया पर उठाया जा रहा है. आरोप है कि छह फरवरी को हुए इस कार्यक्रम के दौरान कुछ आदमी जो छात्र नहीं थे वो कॉलेज में घुस आए और उन्होंने छात्राओं के साथ अभद्रता की. लेकिन वहां मौजूद पुलिसवाले खड़े देखते ही रहे. इसी की वजह से छात्राओं और कॉलेज के प्रोफ़ेसर्स ने ये मसला सोशल मीडिया में उठाया है. दिल्‍ली के गार्गी कॉलेज की लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उनके सालाना कॉलेज फेस्‍ट के दौरान कैंपस में जबरदस्‍ती घुस आए लोगों ने उनका यौन उत्‍पीड़न किया जबकि वहां खड़े सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले बस देखते रहे और कुछ नहीं किया. अब इसके खिलाफ कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

संबंधित वीडियो