Anant Singh Attacked in Bihar: बिहार के मोकामा फायरिंग मामले में गैंगस्टर सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा रोशन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है जो कि अनंत सिंह का करीबी सहयोगी है. बुधवार को मोकामा का नौरंग जलालपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो किसी मकान की छत से बनाया गया है. दूर गली में एक सफेद गाड़ी खड़ी है. अचानक गोलियां चलने लगती हैं और एक के बाद एक ऐसे चलती हैं कि रुकने का नाम ही नहीं लेतीं. जब गोली चली तो गांव में अफरातफरी मच गई...लोग इधर उधर भागने लगे. थोड़ी ही देर में पता चला कि गोलीबारी पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई है. इसी के साथ नौरंगा जलालपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इसी मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हुआ है.