Rahul Gandhi की 'Hydorgen Girl' Brazilian Model Larissa Nery आई सामने, किया बड़ा खुलासा | Breaking News

  • 4:59
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2025

Rahul Gandhi 'Hydorgen Girl' Brazilian Model Larissa Nery: ये महिला और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'हाइड्रोजन बम' वाली 'ब्राजीली मॉडल' बताई जा रही हैं. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के आरोपों को दोहराया था. उन्होंने हरियाणा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा के 2 करोड़ वोटर्स में से 25 लाख वोट चोरी हुई. राहुल गांधा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला की तस्वीर दिखाई, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि वो ब्राजीलियाई मॉडल है और उसे सीमा, स्वीटी और सरस्वती जैसे नामों के साथ हरियाणा की मतदाता सूची में "22 बार इस्तेमाल किया गया". 

संबंधित वीडियो