Ganesh Chaturthi 2024: देश में हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। खासतौर पर महाराष्ट्र में गणेश उत्सव काफी बड़े स्तर पर मनाया जाता है। तो आइए आज इस वीडियो में हम जानते हैं कि क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी, क्या है इस त्योहार का महत्व और कैसे गणेश उत्सव मनाने की शुरुआत कैसे हुई। भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में 10 दिनों का उत्सव मनाया जाता है जो गणेश चतुर्थी से शुरू होता है। गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को घर लाया जाता है और 10 दिनों तक विधि विधान से उनकी पूजा करने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन कर दिया जाता है।