Maharashtra News: महाराष्ट्र में गणपति उत्सव चल रहा है...और वहां लालबागचा राजा बहुत मशहूर हैं...करीब 92 साल से लाल बागचा राजा के दर्शन के लिए....हर साल श्रद्धालुओं का समंदर उमड़ता है...इस बार मानवाधिकार आयोग को एक शिकायत की गई है...शिकायत ये कि बप्पा के दरबार में आम और खास भक्त के बीच भेदभाव होता है.