नेशनल रिपोर्टर : सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍य बीमे के लिए कहां से आएंगे पैसे?

  • 9:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2018
दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी बीमा योजना की का ऐलान गुरुवार को ज़ोर शोर से बजट में हुआ. 10 करोड़ परिवारों के लिए 5 लाख सालाना बीमा. इसे अमेरिका के ओबामा केयर की तर्ज पर भारत के लिए मोदी केयर कहा जा रहा है. लेकिन बड़ा सवाल कायम है कि इसके लिए पैसे का इंतज़ाम कहां से होगा. कैसे इसे लागू किया जाएगा और इसका खाका क्या होगा. जहां तक पैसे का सवाल है, सरकार की योजना एक फीसदी अतिरिक्त टैक्स यानी सेस से इस पैसे का इंतज़ाम करने की है. यानी नौकरीपेशा और टैक्स भरने वालों की जेब काट कर सरकार अपना गरीब वोटबैंक साधेगी.

संबंधित वीडियो