आज उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज सभी संवेदनशील शहरों में शांति से गुजर गई. पिछले हफ्ते जुमे के दिन ही नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कई शहरों में हिंसा हुई थी. यूपी सरकार ने राज्य को हाई अलर्ट पर रखा है, 21 जिलों में इंटरनेट कनेक्शन भी एहतियात के तौर पर बंद किया गया ताकि और ज्यादा प्रदर्शन रोके जा सकें, लेकिन इस बीच सवाल है कि सरकार और यूपी पुलिस ने किस तरह इन विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाई है. पुलिस पर जुल्म और सख्ती के कई आरोप हैं.