उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ के घंटाघर पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्श कर रही महिलाओं पर FIR दर्ज की है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर 3 FIR दर्ज की है. FIR में 24 लोगों को नामजद किया गया है, वहीं 135 अज्ञात लोग हैं. इस पर यह आरोप लग रहा है कि जब पुलिस के द्वारा खाने-पीने का सामान और कंबल छीन लिए जाने पर भी काम नहीं चला तब ये FIR की गई है. इस पर प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि प्रशासन चाहे जितना उन्हें परेशान कर ले, हम यहां से एक इंच भी नहीं हिलेंगे. हमारा यह प्रदर्शन तब जारी रहेगा जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती. देखें वीडियो