आजमगढ़ में CAA का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पुलिस ने रात में किया लाठीचार्ज, पार्क खाली करवा भरवाया पानी

  • 2:42
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2020
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के जौहर पार्क में पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजि. (NRC) का विरोध कर रहीं महिलाओं पर लाठीचार्ज और पथराव किया. पुलिस ने सवेरे पार्क को खाली करा कर उसमें टैंकर से पानी भरवा दिया. बता दें, जौहर पार्क में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब कुछ महिलाएं CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जमा हुई थीं. रात तक उनकी तदाद दो-ढ़ाई सौ हो गई. रात करीब 2 बजे डीएम और एसपी वहां पहुंचे और महिलाओं को समझाकर विरोध प्रदर्शन खत्म करवाने की कोशिश करने लगे, लेकिन महिलाओं ने वहां से हटने से इंकार कर दिया.

संबंधित वीडियो