मुंबई के बोरिवली पश्चिम में साईबाबा नगर में दोपहर 12 बजे के करीब एक 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. बिल्डिंग में कंपन होता महसूस करके कुछ देर पहले ही उसमें रह रहे तीन परिवार बाहर निकल गए थे. अब बीएमसी और पुलिस प्रशासन ने बगल की बिल्डिंग को भी एहतियातन खाली करने को कह दिया है.