तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 18 साल तक ममता के साथ रहे रॉय, तृणमूल में कभी नंबर-2 की हैसियत वाले नेता थे. केन्द्र में रेल मंत्री भी रह चुके हैं मुकुल रॉय. कई राजनीतिक जानकर, मुकुल राय को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरह सांगठनिक कार्य में महारत रखने वाला नेता मानते हैं.