दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि आखिर क्यों दो बच्चों को अपने स्कूलों में पानी के टैंक में डूब कर जान गंवानी पड़ी, जहां एक बच्चे का मामला राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के कारण अब CBI को सौंप दिया गया है, दूसरा भुला दिया गया सा लगता है। NDTV जब पांच साल के अंकित के घर पहुंचा तो पता चला कि परिवार अपने दूसरे बच्चे को स्कूल से निकाल चुका है और वापस अपने घर बिहार जाने की तैयारी में है।