5 की बात: पर्याप्त पेड़ न लगाने को लेकर DDA को हाईकोर्ट की फटकार
प्रकाशित: अगस्त 08, 2023 07:08 PM IST | अवधि: 30:56
Share
दिल्ली हाइकोर्ट ने मंगलवार को डीडीए से कहा कि सडकों,फ्लाईओवर की तरह ही पेड़ भी जरूरी है. जीवन जमीन से ज्यादा जरूरी है. पेड़ लगाने के लिए आप क्यों नहीं जमीन का अधिग्रहण कर सकते हैं? हाईकोर्ट ने कई महत्वपूर्ण सवाल डीडीए से पूछे.