ऐसे समय जब उत्तर भारत के एक बड़े इलाके में वसंत का खुशनुमा मौसम है, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अब भी बेहद सर्द तापमान है... लेकिन लद्दाख की राजधानी लेह इस सर्द मौसम में भी गर्माई हुई है... लेह में क़रीब ढाई सौ लोग माइनस 12 डिग्री तक के तापमान में 6 मार्च से अनशन पर बैठे हुए हैं... और इस अनशन का नेतृत्व कर रहे हैं जाने माने शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जो आइस स्तूप जैसे अपने इनोवेशन के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं... सोनम इन दिनों लद्दाख के लोगों की कुछ मांगों को आवाज़ देने के लिए इस भीषण ठंड में खुले आकाश के नीचे आमरण अनशन पर हैं...