उत्तराखंड में पिछले दो दिनों की भारी बारिश के बाद के नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. यहां उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में बादल फटने से 10 लोगों के मारे जाने और 18 लोगों के लापता होने की खबर है. 20 मकान भी मलबे में बह गए है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रौद्र रूप दिखाती टोंस नदी-टोंस ,यमुना की सहायक नदी है और ये हिमाचल सीमा पर बहती है जो फ़िलहाल खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. आराकोट गांव में बादल फटने से इंटर कॉलेज और 20 से ज़्यादा मकान नदी में समा गए है, 17 गांववाले लापता हैं.