उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में पिछले तीन से लगातार सूखा पड़ा. इस साल अब वहां बाढ़ की तबाही है. इलाके के सात में से चार ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं. इलाके की तीन नदियों केन, यमुना और बेतवा में बाढ़ की स्थिति है. अभी तो तबाही लग रही है लेकिन यह बाढ़ ज़रूर बुंदेलखंड को हरा-भरा करके जाएगी.