China Floods: दुनिया के बड़े हिस्से में कुदरत का कोहराम मचा है | चीन की बहुत बड़ी आबादी भारी बारिश और बाढ़ का सामना कर रही है। ख़ासकर झेजियांग प्रांत में हालात बहुत ख़राब हैं। रिहायशी इलाक़ों में कई जगह आठ-आठ, दस-दस फ़ुट तक पानी भरा है। ऐसे हालात में लोगों की जान को भी ख़तरा है।