सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने (Sikkim Cloudburst) के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ (Floods in the Teesta River) आने की वजह से तबाही मची है. जानकारी के मुताबिक, अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है. 108लोग लापता हो गए, जिसमें सेना के जवान भी हैं.