Maha Kumbh 2025, Prayagraj Mela: पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल समापन के बाद प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो गया है. अब सबकी निगाहें ‘शाही स्नान' पर टिकी हैं जिसे इस साल सरकार ने ‘अमृत स्नान' का नाम दिया है. महाकुंभ मेला प्रशासन ने मंगलवार को होने वाले ‘अमृत स्नान' को लेकर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के क्रम को अंतिम रूप दे दिया है. प्रत्येक अखाड़े को उसके निर्धारित समय और क्रम की सूचना दे दी गई है, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन सुनिश्चित किया गया है. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने पुष्टि की है कि सभी अखाड़ों के तारीखों, क्रम और समय के बारे में सूचित कर दिया गया है. प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह पवित्र परंपरा सुचारू रूप से और पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न हो.